सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा स्टेडियम बेतिया आज होगा उद्घाटन

सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा स्टेडियम बेतिया 
पश्चिमी चंपारण के महाराजा स्टेडियम बेतिया में दिनांक 19 /9/2021 समय 3:00 बजे सेसैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार लोकसभा सदस्य बाल्मीकि नगर एवं जनाब मोहम्मद कयूम अंसारी कार्यवाहक सभापति नगर निगम बेतिया एवं अमिताभ चौधरी पूर्व जिला पाल 322E श्री अजय कुशवाहा प्रदेश सचिव सह सीतामढ़ी प्रभारी जदयू एवं जनाब सैयद अब्दुल माजिद चेयरमैन जिला रेड क्रॉस बेतिया एवं श्री शत्रुधन कुशवाहा जिला पश्चिमी चंपारणचंपारण जदयू एवं डॉक्टर दीपक जायसवाल वरीय ऑर्थोपेडिक सर्जन सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव जिला फुटबॉल संघ के डॉक्टर आई हक एवं जिला फुटबॉल संघ के पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा आयोजित किया

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।