सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा स्टेडियम बेतिया आज होगा उद्घाटन
सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा स्टेडियम बेतिया
पश्चिमी चंपारण के महाराजा स्टेडियम बेतिया में दिनांक 19 /9/2021 समय 3:00 बजे सेसैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार लोकसभा सदस्य बाल्मीकि नगर एवं जनाब मोहम्मद कयूम अंसारी कार्यवाहक सभापति नगर निगम बेतिया एवं अमिताभ चौधरी पूर्व जिला पाल 322E श्री अजय कुशवाहा प्रदेश सचिव सह सीतामढ़ी प्रभारी जदयू एवं जनाब सैयद अब्दुल माजिद चेयरमैन जिला रेड क्रॉस बेतिया एवं श्री शत्रुधन कुशवाहा जिला पश्चिमी चंपारणचंपारण जदयू एवं डॉक्टर दीपक जायसवाल वरीय ऑर्थोपेडिक सर्जन सैयद हाशिम रजा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव जिला फुटबॉल संघ के डॉक्टर आई हक एवं जिला फुटबॉल संघ के पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा आयोजित किया
Comments
Post a Comment