नव नियुक्त जीविका कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
*नव नियुक्त जीविका कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*
*स्वयं सहायता समूहों के प्रबंधन का सिखाया गया गुर*
स्वयं सहायता समूह की अवधारणा एवं प्रबंधन विषय पर पश्चिम चंपारण जिला के पादरी दोसैया प्रशिक्षण संस्थान में 6 से 8 सितंबर के बीच जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक और समुदायिक समन्वय का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में गरीबी की पहचान, गरीबी के कारण तथा गरीबी कम करने के उपाय पर परस्पर सहभागी विधि से प्रशिक्षण दिया गया। जीविका के प्रशिक्षण पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार एवं राजू साह ने स्वयं सहायता समूह गरीबी उन्मूलन के लिए क्यों अवश्यक है एवं इसके उद्देश की पूर्ति के लिए जीविका परियोजना की भूमिका पर चर्चा किया। इसके अलावा समूह की संचालन प्रक्रिया, बैठक प्रक्रिया, और स्वयं सहायता समूह के नेता के नेतृत्व पर प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण के विभिन्न टूल जैसे खेल, सामूहिक चर्चा, सामूहिक क्रियाकलाप, व्याख्यान विधि एवं प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत नौतन प्रखंड के क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद उनका आत्मविश्वास और भी बड़ा है और विषय की समझ बढ़ने के साथ काम करने में और भी आसानी होगी। प्रशिक्षण अधिकारी राजू शाह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का लाभ सीधा जीविका दीदी को मिले इसकी कार्ययोजना बना ली गई है ताकि जीविका दीदियों का क्षमतावर्धन हो सके और जीविका दीदी अपने दायित्व को भली-भांति समझ सके। जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार ने प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद कर्मियों को स्वयं सहायता समूह से संबंधित गतिविधियों के संचालन में आसानी होगी। इसका सीधा लाभ परियोजना और जीविका दीदियों को होगा ।
Comments
Post a Comment