सड़क, पुल, पुलिया, बांध, नहर आदि का कटाव/क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत करायें मरम्मति कार्य : जिलाधिकारी।


सड़क, पुल, पुलिया, बांध, नहर आदि का कटाव/क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत करायें मरम्मति कार्य : जिलाधिकारी।
संभावित कटाव वाले स्थल के समीप सुरक्षात्मक सामग्री सुरक्षित रखने का निदेश।
 
 
बेतिया : जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि सड़क, पुल, पुलिया, बांध, नहर आदि का कटाव/क्षतिग्रस्त होने पर तुरंत मरम्मति कार्य सम्पन्न करायें ताकि आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता लगातार अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। जिलाधिकारी, कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पूरी तरह सतर्कता बरतेंगे। ज्यादा पानी डिस्चार्ज की संभावना को लेकर पूर्व में ही संबंधित क्षेत्रों के लोगों को माईकिंग के माध्यम से सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिन क्षेत्रों में नावों का परिचालन होता है, वहां यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में ओवरलोड परिचालन नहीं हो। साथ ही बिना अनुज्ञप्ति के किसी भी प्रकार के नावों का परिचालन नहीं हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि दोन क्षेत्र में विशेष सजग रहने की आवश्यकता है। कटाव से सुरक्षा हेतु सभी तैयारियां अपडेट रखें। बाढ़/कटाव से संबंधित सुरक्षात्मक सामग्री संभावित कटाव वाले स्थलों के नजदीक सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षात्मक कार्य कराया जा सके। 

उन्होंने निदेश दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न सड़कों, पुल-पुलिया आदि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़क, पुल, पुलिया आदि की जानकारी तुरंत संबंधित कार्यकारी विभाग को देंगे। कार्यकारी विभाग अविलंब कार्रवाई करते हुए मरम्मति कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने सख्त निदेश दिया कि अंचल कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु आने वाले आमजनों के साथ मधुरता का व्यवहार सुनिश्चित करें। साथ ही पूर्ण पारदर्शी तरीके से ससमय आमजनों के कार्यों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, लापरवाही की सूचना प्राप्त होने के उपरांत जिलास्तरीय पदाधिकारियों से जांच करायी जायेगी। जांचोपरांत दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई निश्चित है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी अंचलाधिकारी, बाढ़/जल प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।