खगड़िया से अजय कुमार ब्यूरो रिपोर्ट एवं सहायक रिपोर्टर गीता कुमार
खगरिया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज देवरी वार्ड नंबर 3 निवासी सुरेश सिंह के पुत्र 19 वर्षीय कन्हैया कुमार का रविवार सुबह निधन हो गया कन्हैया कुमार 12वीं का छात्र था भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था रविवार सुबह को अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज कराने के लिए निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां उनका मौत हो गया घटना से सभी लोग आहत में है घटना की सूचना मिलते ही देवरी पंचायत में कोहराम मच गया इस दुख की घड़ी में कई जनप्रतिनिधि मृतक की आवास पर पहुंचे और उन्हें ढाढस बांधने में लगे हुए हैं वही इस मौके पर निवर्तमान जिप सदस्य वह जिप उपाध्यक्ष मोहम्मद ग्यास उद्दीन निवर्तमान मुखिया उम्मीदवार शीला देवी प्रतिनिधि सुबोध यादव वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं उम्मीदवार मोहम्मद आसिफ इकबाल वहीं मुखिया उम्मीदवार कुंदन कुमार वहीं मुखिया पद उम्मीदवार पवन यादव वही समिति प्रत्याशी प्रतिनिधि मोहम्मद अबुल राजा सरपंच पद के उम्मीदवार अनिरुद्ध यादव निवर्तमान वार्ड सदस्य व उम्मीदवार मोहम्मद साहब उद्दीन निवर्तमान वार्ड उमेदवार राजदीप ठाकुर ग्रामीण डॉक्टर मोहम्मद ताजुद्दीन सहित हजारों ग्रामीणों का आंखों में आंसू बहते देखा गया
Comments
Post a Comment