-----टेलर मे बुलेट सवार चालक ने पिछे से मारा जोडदार टकर।

ब्रेकिंग न्यूज़।
A9 भारत के लिए नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट
------टेलर मे बुलेट सवार चालक ने पिछे से मारा जोडदार टकर।
----युवक के घटनास्थल पर हुई मौत
बैरिया थाना के समीप एक बुलेट सवार चालक ट्रैक्टर के पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बुलेट चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैरिया से लौकरिया के तरफ जा रहे ट्रेक्टर तथा उसके पीछे से बुलट चलाक अनियंत्रित होकर टेलर के पीछे से जाकर टकरा गया जिससे उसकी गाड़ी टेलर के अंदर चली गई और चालक के सिर पर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान लौकरिया गांव के निवासी विनोद सिंह का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है जिसको बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा ट्रेक्टर टेलर सहित थाने ले गई है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।