आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध करें कार्रवाई : जिलाधिकारी।


आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध करें कार्रवाई : जिलाधिकारी।
निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध धारा-107, 110 116 (3) सहित सीसीए के तहत करें कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक।

संवेदनशील बूथों पर नजर रखने सहित बूथ वाइज निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश।

चेकपोस्ट के माध्यम से वाहनों सहित आने-जाने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच करने का निदेश।

एमसीसी के तहत चार मामलों में की गयी है कार्रवाई।

बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पंचायत निर्वाचन, 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, फ्लैग, वॉल राईटिंग, सामूहिक भोज, लाउडस्पीकर, आर्केष्ट्रा संचालन आदि को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट बनाने हेतु स्थल चिन्हित करें तथा चेकपोस्ट पर वाहनों सहित आने-जाने वाले व्यक्तियों की गहन तलाशी लें। वाहनों पर नेम प्लेट, फ्लैग आदि दिखें तो तुरंत आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करें। शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जाय। 


पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107, 110, 116 (3) आदि धाराओं के साथ ही सीसीए के तहत त्वरित कार्रवाई करें। सेंसेटिव बूथों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष हमेशा अलर्ट रहें और चौकीदारों को अलर्ट पर रखें। बॉर्डर एरिया के थानाध्यक्षों को विशेष सजग रहने की आवश्यकता है।

समीक्षा के क्रम में एसडीएम, बगहा द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर अबतक तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीएम, बेतिया द्वारा बताया गया कि एमसीसी के तहत एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जा रही है।  

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।