A9 भारत के लिए खगड़िया से अजय कुमार ब्यूरो एवं गीता कुमार की रिपोर्ट

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 12 पंचायतों में 187 मतदान केंद्रों पर संपन्न हुआ सुबह 7:00 बजे से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही जिसमें महिला मतदाताओं ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मतों का प्रयोग किया दूसरे चरण के इस मतदान में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए आदर्श मतदान केंद्र संख्या 73 एवं 271 पर मतदाताओं के लिए पीने का शुद्ध पानी कुर्सी पंडाल एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई तथा बायोमेट्रिक  मशीन लगाए गए वही इस मतदान में 50 वर्ष से 102 वर्ष तक की महिला मतदाताओं ने अपने अपने मतों का प्रयोग भी किया 102 वर्षीय महिला मतदाता चंद्रिका देवी ने अपने मतों का प्रयोग कर हमारे संभव संवाददाताओं को बताया कि हो सकता है यह मेरी अंतिम मत हो जो सच्चे और अच्छे विकास पुरुष को जिताने में काम आ जाए वही 85 वर्षीय शीला देवी ने अपने मतों का प्रयोग कर प्रसन्नता जाहिर की वहीं सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का अचूक ना हो इसके लिए स्वयं खगड़िया जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष तथा खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने स्वयं अपने टीमों के साथ भिन्न-भिन्न भूतों का निरीक्षण किया समाचार प्रेषित होने तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है खगड़िया से अजय कुमार ब्यूरो एवं गीता कुमार की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।