मेगा कैम्प के माध्यम से एक दिन में जिले के 88000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से किया गया लाभान्वित।



मेगा कैम्प के माध्यम से एक दिन में जिले के 88000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से किया गया लाभान्वित।

जिले में एक दिन में टीकाकरण में अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि।


मेगा कैम्प हेतु जिले को आवंटित सभी 88000 डोजशत-प्रतिशत लाभार्थियों को लगाए गए।

31 अगस्त को आमजन की सुविधा को देखते हुए जिले में बनाये गए थे 353 टीकाकरण केंद्र।

पिपरासी, गौनाहा, योगापट्टी, चनपटिया, मझौलिया एवं सिकटा प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोगों को लगाया गया टीका।

अबतक 1188119 (फर्स्ट डोज-1051422 एवं सेकेंड डोज-136697) लोगों को वैक्सीन से किया गया है लाभान्वित।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन की बेहतरीन उपलब्धि पर पूरी मेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम एवं वैक्सीन लेने वालों की सराहना की गयी।

जिले के सभी नगर निकाय के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को पूर्व में ही लगाया जा चुका है वैक्सीन का फर्स्ट डोज।

फर्स्ट डोज लेने वाले व्यक्तियों को समय पर अवश्य दिलाये सेकेंड डोज : जिलाधिकारी।

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीका का दोनों डोज है जरूरी।

बेतिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिनांक 31.08.2021 को आयोजित मेगा कैम्प के माध्यम से जिले के 88000 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया गया है। जिले को आवंटित सभी 88000 डोज एक दिन में लाभार्थियों को लगाए गए हैं। यह पश्चिम चम्पारण जिले के लिए एक बेहतरीन उपलब्धि है एवं एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी संख्या है।

मेगा कैम्प में बारिश की फुहार के बीच जहाँ जिलेवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम लगातार मेहनत करती रही। मेगा कैम्प के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जिलाधिकारी द्वारा लगातार गहन समीक्षा की जाती रही तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाता रहा। इसी के परिणामस्वरूप मेगा कैम्प के माध्यम से 353 टीकाकरण केंद्रों पर 88000 लोगों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित किया जा सका है। 

जिला प्रशासन को यह भी संज्ञान में आया कि मेगा कैम्प के दिन बहुत सारे केंद्रों पर ज्यादा लाभार्थियों के पहुँचने के कारण टीका कम पड़ गया तथा अन्यत्र जगहों से मंगा कर टीका लगाया गया। इसके बावजूद कई लोग टीका लेने से वंचित भी रह गए हैं। पर्याप्त संख्या में टीका प्राप्त होते ही ऐसे मेगा कैम्प फिर लगाए जाएंगे। साथ ही टीकाकरण से वंचित लोग अपने नजदीकी फिक्स्ड टीकाकरण केंद्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर जाकर फर्स्ट तथा सेकेंड डोज ले सकते हैं।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा जिले की इस बेहतर उपलब्धि पर पूरी मेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम तथा टीका लेने वालों की सराहना की गई तथा कहा गया कि इसी तरह आगे भी मेगा कैम्प का आयोजन किया जाना है। इससे भी ज्यादा उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी, डॉक्टर, कर्मी समन्वित प्रयास करेंगे। 

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पुनः सभी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रयास आगे भी करते हुए जिले को सूबे में टॉप पर रखना है। 

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के उपरांत सभी फिक्स्ड टीकाकरण स्थल पर सुचारू रूप से टीका देने का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। जिन लोगों ने प्रथम खुराक ले लिया है और द्वितीय डोज लेने का समय पूरा हो गया है, उन्हें द्वितीय डोज अवश्य दिलाएं।

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक मेगा कैम्प का संचालन किया गया है। उन्होंने बताया कि पिपरासी प्रखंड को 500, गौनाहा प्रखंड को 4000, योगापट्टी प्रखंड को 7000, चनपटिया प्रखंड को 8000, मझौलिया प्रखंड को 8000, सिकटा प्रखंड को 5000, ठकराहा प्रखंड को 1000, भितहा प्रखंड को 1500, रामनगर प्रखंड को 6000, बेतिया प्रखंड को 6000, नरकटियागंज प्रखंड को 7000, मैनाटॉड प्रखंड को 5500, नौतन प्रखंड को 4000, बैरिया प्रखंड को 6000, लौरिया प्रखंड को 4000, बगहा-01 प्रखंड को 6000 एवं बगहा-02 प्रखंड को 7000 डोज आवंटित किया गया था। 

उन्होंने बताया कि मेगा कैम्प में जिले के पिपरासी, गौनाहा, योगापट्टी, चनपटिया, मझौलिया एवं सिकटा प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 1188119 लोगों को कोविड-19 टीका से लाभान्वित किया जा चुका है। जिसमें 1051422 फर्स्ट डोज तथा 136697 सेकेंड डोज शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगर निकाय में शत-प्रतिशत लाभार्थियों को पूर्व में ही कोविड-19 फर्स्ट डोज से लाभान्वित किया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।