खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गुलरिया गांव में शनिवार दोपहर के समय करंट लगने के कारण एक 40 वर्षीय केला मजदूर की 11000 तार की
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गुलरिया गांव में शनिवार दोपहर के समय करंट लगने के कारण एक 40 वर्षीय केला मजदूर की 11000 तार की चपेट में होने के कारण परबत्ता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि करंट लगने से दो अन्य धर्मेंद्र कुमार एवं सरफराज परबत्ता हॉस्पिटल में इलाजरत है प्राप्त जानकारी के अनुसार 11000 व्हाट की तार जमीन पर टूटा गिरा पड़ा था अनजान मजदूरों को इसकी जानकारी नहीं थी जिसके फलस्वरूप इस प्रकार के घटना घटी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन राज धनंजय कुमार अजय कुमार रंजन कवि रंजन आदि ने इस घटना के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को बताया मौके पर परबत्ता अंचलाधिकारी अंशु प्रसून ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली घटना होने की खबर सुनते हैं कुलड़िया गांव मातम छा गया और सभी लोग अस्पताल के और दौड़ पड़ा खगड़िया से अजय कुमार ब्यूरो रिपोर्ट एवं सहायक रिपोर्टर गीता कुमार
Comments
Post a Comment