जमीन की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट जिसमें घायल ओम प्रकाश शाह उम्र 36 वर्ष जो जगदीशपुर के

जमीन की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट जिसमें घायल ओम प्रकाश शाह उम्र 36 वर्ष जो जगदीशपुर के निवासी परिजन का कहना है जमीन खरीदने के लिए पहले ही ₹400000 दे दिए थे और ऑनलाइन करा दिए थे आज रजिस्ट्री का डेट था जब मैं बोलने गया कि आज रजिस्ट्री का डेट है समय पर पहुंच जाइएगा तो अचानक लाठी-डंडों से करने लगे वार, वार इस तरह का था केवल सिर चेहरे पर करने लगे गंभीर चोट लगने के कारण काफी ब्लड निकाला जिससे स्थिति काफी नाजुक हो गई तब जाकर बेतिया जीएमसीएच इलाज को लेकर लाया गया स्थिति नाजुक बनी हुई है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।