जमीन की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट जिसमें घायल ओम प्रकाश शाह उम्र 36 वर्ष जो जगदीशपुर के
जमीन की लेनदेन को लेकर हुई मारपीट जिसमें घायल ओम प्रकाश शाह उम्र 36 वर्ष जो जगदीशपुर के निवासी परिजन का कहना है जमीन खरीदने के लिए पहले ही ₹400000 दे दिए थे और ऑनलाइन करा दिए थे आज रजिस्ट्री का डेट था जब मैं बोलने गया कि आज रजिस्ट्री का डेट है समय पर पहुंच जाइएगा तो अचानक लाठी-डंडों से करने लगे वार, वार इस तरह का था केवल सिर चेहरे पर करने लगे गंभीर चोट लगने के कारण काफी ब्लड निकाला जिससे स्थिति काफी नाजुक हो गई तब जाकर बेतिया जीएमसीएच इलाज को लेकर लाया गया स्थिति नाजुक बनी हुई है
Comments
Post a Comment