आज दिनांक 24.09.2021 को पंचायत चुनाव वर्ष 2021 के अवसर पर सभी थानों को वाहन चेकिंग एवं
आज दिनांक 24.09.2021 को पंचायत चुनाव वर्ष 2021 के अवसर पर सभी थानों को वाहन चेकिंग एवं आसूचना संकलन का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गोपालगंज के तरफ दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से अवैध आग्नेशास्त्र के साथ नौतन आने वाले हैं, आवश्यक कार्यवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए तत्काल बेतिया गोपालगंज सीमा नौतन में सघन वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन जाँच के क्रम में दो अपराधकर्मियों को तीन लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिन्दा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया।
पकड़े गए अपराधकर्मियों की विवरणी:
'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
1. शुभ नारायण कुमार मुखिया उम्र 27 वर्ष पे० स्व० डोमा मुखिया सा० लक्ष्मीपुर
थाना नौतन जिला प० चम्पारण बेतिया
2. राजेन्द्र शर्मा उम्र 58 वर्ष करीब पे० स्व० धुपलाल शर्मा सा० मौजे एकडेरवा
थाना नगर , गोपालगंज जिला गोपालगंज
> बरामद समानों की विवरणी:
1. .315 का एक लोडेड देशी कट्टा
2. 12 बोर का दो लोडेड देशी कट्टा
3. 12 बोर का दो जिन्दा कारतूस
4. .315 का दो जिन्दा कारतूस
5. एक हीरो स्प्लेंडर प्रो० मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं० BR05Q6925 को
बरामद किया गया है।
> टीम में शामिल पुलिस कर्मी:
i. अनु० पुo पदा० सदर बेतिया, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय
ii. पु०अ०नि० मनीष कुमार शर्मा थानाध्यक्ष नौतन
iii. पु०अ०नि० खालिद अख्तर प्रभारी डी०आई०यू०
iv. पु०अ०नि० राजीव कुमार रजक प्रभारी डी०आई०यू०
V. पु०अ०नि० अरविन्द कुमार प्रभारी डी०आई०यू०
vi. सि० राकेश कुमार, सि० निर्भय कुमार, सि० कमलेश कुमार (सभी
डी०आई०यू०)
Comments
Post a Comment