---नौतन थाना को मिल रह है लगता सफलता।------240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार। साथ में तीन चोरी की बाइक जब्त।
ब्रेकिंग न्यूज़।
------नौतन थाना को मिल रह है लगता सफलता।
------240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार। साथ में तीन चोरी की बाइक जब्त।
नौतन। नौतन थाना गुप्त सूचना के आलोक में अलग-अलग जगहों से 240 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ तीन चोरी के तीन बाइक एवं तीन करोबारियो को पकड़ने में सफलता हासिल की है वहीं पकड़े गए करोबारियो की पहचान शिवराजपुर निवासी नासिर हुसैन एवं बरियारपुर निवासी उपेंद्र मुखिया तथा उत्तर प्रदेश निवासी ब्यास सिंह के रूप में की गई है। वही नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि यह लगता है छापामारी अभियान चलता रहेगा करोबारियो पर कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस और भी कारोबारियों की पहचान कर रही है।
Comments
Post a Comment