---नौतन थाना को मिल रह है लगता सफलता।------240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार। साथ में तीन चोरी की बाइक जब्त।

ब्रेकिंग न्यूज़।

------नौतन थाना को मिल रह है लगता सफलता।

------240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार। साथ में तीन चोरी की बाइक जब्त।
a9भारत के लिए नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट 
नौतन। नौतन थाना गुप्त सूचना के आलोक में अलग-अलग जगहों से 240 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ तीन चोरी के तीन बाइक एवं तीन करोबारियो को पकड़ने में सफलता हासिल की है वहीं पकड़े गए करोबारियो की पहचान शिवराजपुर निवासी नासिर हुसैन एवं बरियारपुर निवासी उपेंद्र मुखिया तथा उत्तर प्रदेश निवासी ब्यास सिंह के रूप में की गई है। वही नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि यह लगता है छापामारी अभियान चलता रहेगा करोबारियो पर कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस और भी कारोबारियों की पहचान कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।