गाय चोरी के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्यामृतक की पहचान गोपालपुर थाने के जगन्नाथपुर ग्राम निवासी एनमुल्ला करीब 20 वर्ष पिता सिराजुल मियां के रूप में की गई है

गाय चोरी के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या
मृतक की पहचान गोपालपुर थाने के जगन्नाथपुर ग्राम निवासी एनमुल्ला करीब 20 वर्ष पिता सिराजुल मियां के रूप में की गई है

बेतिया मनोज कुमार की रिपोर्ट:-मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदी गांव में गाय चोरी के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान गोपालपुर थाने के जगन्नाथपुर ग्राम निवासी एनमुल्ला करीब 20 वर्ष पिता सिराजुल मियां के रूप में की गई हैं

बताया जाता है सोमवार की रात से मृत युवक मझौलिया थाना के बहुआरा पंचायत अंतर्गत मोहम्मदी गांव में प्रमोद शाह का गाय चोरी कर रहा था तभी ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया


सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने जख्मी युवक को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया इलाज हेतु भेजा जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृत युवक की दिमागी हालत खराब थी

इसको कल ही हम लोगों ने एक ओझा से दिखा कर लाया था रात में करीब 11:00 बजे घर का टाटी फाड़ कर भाग गया हम लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन रात में वह नहीं मिल सका सुबह पता चला कि मोहम्मदी गांव में लोगों ने पकड़ कर उसे बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया है पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जहां सदर एसडीओ विद्यानंद पासवान एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे बेतिया अंचलाधिकारी श्यामा कांत प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।