बेतिया में दियारा का कुख्यात पकड़ा गया:नारद यादव-दीपक चौधरी कट्टा-कारतूस व चरस के साथ पकड़े गए, कई थानों में दर्ज हैं मामले; पुलिस को मिली बड़ी सफलतापुलिस गिरफ्त में दोनों अपराधी।
बेतिया में दियारा का कुख्यात पकड़ा गया:नारद यादव-दीपक चौधरी कट्टा-कारतूस व चरस के साथ पकड़े गए, कई थानों में दर्ज हैं मामले; पुलिस को मिली बड़ी सफलता
A9भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
जिले के दियारा क्षेत्र में आतंक के पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी नारद यादव को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है। वहीं, नारद के गैंग के अपराधी दीपक चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीपक के भी ऊपर जिले के कई थानों में दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। दीपक पर भी लूट-डकैती, मारपीट और शराब के कई मामले दर्ज हैं। दीपक भी कई बार जेल जा चुका है और फिलहाल फरार चल रहा था। दोनों की तलाश पुलिस को कई महीनों से थी। आखिरकार पुलिस ने दोनों को लोड देसी कट्टा और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि नारद यादव विगत वर्ष से दियारा क्षेत्र में अपना गैंग तैयार कर यूपी से शराब व मादक पदार्थों को गंडक पार कराता है। साथ ही क्षेत्र के सभी इलाकों में इन्हें पहुंचाना, आने-जाने वाले किसानों व राहगीरों को मारपीट कर उनसे लूटपाट करना, उसका काम था। वर्चस्व जमाने के लिए दियारा में हमेशा फायरिंग कर लोगों में दहशत कायम करता था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शनिवार के दिन वह एक अपाची बाइक पर सवार होकर अपने शागिर्द दीपक चौधरी के साथ हथियार व कुछ मादक पदार्थों के साथ शिवराजपुर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस हरक़त में आई तथा पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। जैसे ही दोनों बाइक से ढाला पहुंचे, पुलिस ने चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को बेतिया जेल भेज दिया गया है। बेतिया पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Comments
Post a Comment