बेतिया पुलिस ने नकली बनावटी डीजल के धंधे का किया पर्दाफाश चार भेजे गये जेल।

बेतिया पुलिस ने नकली बनावटी डीजल के धंधे का किया पर्दाफाश चार भेजे गये जेल।

बेतिया सेa9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
 दिनांक-06.08.2021 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छोटा रमना, मीना बाजार बेतिया में प्रमोद कुमार के द्वारा किरासन तेल में केमिकल मिला कर डीजल का रूप देकर लोगों को धोखा देकर बेचा जा रहा है तथा कालाबाजारी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय, बेतिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बेतिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा छोटा रमना, मीना बाजार, बेतिया में छापामारी कर 1. अजय कुमार, 2. मुकेश कुमार, 3. सचिन कुमार, 4. प्रमोद कुमार को बोलेरो पिकअप पर लदा ड्राॅम और उनके घर से लगभग 2050 लीटर बनावटी डीजल एवं किरासन से डीजल बनाने वाला 10 किलोग्राम केमिकल (पाउडर) मिला, जिसे विधिवत बरामद किया गया। इस संदर्भ में बेतिया नगर थाना कांड सं0-451/21, दिनांक-06.08.2021 धारा-420/34 भा0द0वि0 एवं 7 आवश्यक वस्तु अधि0 के अंतर्गत दर्ज किया गया है हालांकि इस मामले मे गिरफ्तार व्यक्ति निम्नलिखित है 1. प्रमोद कुमार, उम्र करीब-35 वर्ष पं0-मदनलाल प्रसाद, सा0-छोटा रमना वार्ड नं0-25, थाना-नगर, बेतिया,
2. अजय कुमार, उम्र करीब-27 वर्ष पे0-चोकट साह,
3. मुकेश साह, उम्र करीब-27 वर्ष, पे0-विक्रमा साह,
4. सचिन कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पे0-बचन महतो, तीनों सा0-शिव टोला, औरेया, थाना-बानुछापर ओ0पी0, सभी जिला-प0 चम्पारण, बेतिया। तथा इनके पास से बरामद सामान निम्नलिखित है
1. लगभग 2050 लीटर किराशन तेल एवं केमिकल से बना डीजल ड्राॅम सहित।
2. एक बोलेरो पिकअप भान रजि0 नं0-बी0आर0 05 जी0बी0/3854
3. एक प्लास्टिक के बोरा में लगभग-10 किलोग्राम केमिकल (पाउडर)
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मीः-

1. श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, अनु0पु0पदा0, सदर बेतिया
2. पु0नि0 सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर, नगर थाना, बेतिया
3. पु0अ0नि0 मुमताज आलम, नगर थाना, बेतिया
4. पु0अ0नि0 अनिरूद्ध कुमार पंड़ित, नगर थाना बेतिया
5. स0अ0नि0 पंकज कुमार सिंह, नगर थाना बेतिया
6. स0अ0नि0 मुकेश पासवान, नगर थाना, बेतिया
7. नगर थाना बेतिया, रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।