वैक्सीन लेने वाली गर्भवती मां से जन्मे बच्चे को मिल सकता है कोरोना ‘रक्षा कवच’:गरिमा*

*वैक्सीन लेने वाली गर्भवती मां से जन्मे बच्चे को मिल सकता है कोरोना ‘रक्षा कवच’:गरिमा*

*:-कोरोना वैक्सीन लगाने के शिविर में मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पूर्व नप सभापति ने दी जानकारी*
*:-कोरोनावायरस से ग्रसित मां को दी गई वैक्सीन के प्रभाव बच्चे के शरीर में पहुंचा एंटीबॉडीज* 
 बेतिया: नगर के हजारीमल धर्मशाला रोड स्थित बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को 18 वर्ष से उपर के लोगों कोरोना का टीका लगाया गया। शिविर आयोजन की सूत्रधार रहीं नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर जुटी महिलाओं के लिये कोरोना वैक्सीन को उन्होंने और जरूरी बताया। मीडिया में छपी अमेरिका की एक सुखद खबर के हवाले से श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वैक्सीन लेने वाली गर्भवती मां के साथ उनसे जन्मे बच्चे के शरीर को भी एंटीबॉडीज के रूप में कोरोना का ‘रक्षा कवच’ मिल सकता है। उन्होंने उक्त मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित हो गयी एक गर्भवती महिला को गर्भावस्था में ही वैक्सीन की पहली डोज दी गयी। इसके तीन सप्ताह बाद जन्मे बच्चे की जांच में डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे के शरीर में पहले से ही नोबेल कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज मौजूद हैं। उसकी मां को बच्चे को जन्म देने से महज तीन सप्ताह पहले पहली डोज तथा स्तनपान के दौरान वैक्सीन की दूसरी डोज दिए जाने का खुलासा हुआ है और दोनों डोज का असर बच्चे के शरीर में भी पाया गया।
श्रीमती सिकारिया ने अमेरिका में जन्मी उक्त अनूठी बच्ची के जन्म का हवाला देकर बताया कि अपने देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, जिसमें बच्चों को ज्यादा प्रभावित होने की भविष्यवाणी और चेतावनी वैज्ञानिकों द्वारा दी गई है। इस लिये भी हम सबको सरकार से निःशुल्क मिल रही कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक हर हाल में लेकर सुरक्षित खुद सुरक्षित होकर अपने बच्चों को भी सुरक्षित करने का कार्य जरूर करना चाहिए। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, सुशील रूंगटा, अजय श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।