शराब कारोबारी को मनुआपुल ओपी पुलिस ने धर दबोचा
शराब कारोबारी को मनुआपुल ओपी पुलिस ने धर दबोचा
A9 भारत के लिए:- बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट ।
मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल की डिक्की में बेचने के लिए ले जा रहे विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है उक्त जानकारी देते हुए मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि रविवार की संध्या गस्ती के दौरान सूचना मिली की जो कहां रोड में एक कारोबारी मोटरसाइकिल से विदेशी शराब लेकर बिक्री करने जा रहा है सूचना के आलोक में पुलिस ने पीछा कर शराब कारोबारी काली बाग ओपी के पश्चिमी करगहियां निवासी अमर कुमार यादव पिता बृजेश यादव सुधार दबोचा जिसकी मोटरसाइकिल के डिक्की से पुलिस ने विदेशी शराब रॉयल स्टैग 180ml का 8 बोतल एवं 375 एमएलए का दो बोतल तथा 8 पीएम 180ml का फ्रूटी पैक बरामद किया और पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment