आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एडमिन द्वारा किया गया एफआईआर दर्ज
आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एडमिन द्वारा किया गया एफआईआर दर्ज
मानव जाति एक है चाहे धर्म कोई भी हो | सदियों से मानव का एक ही धर्म है-आपसी भाईचारा | कभी-कभी कुछ लोगों के द्वारा इस धर्म में विच्छेद करने का प्रयास किया जाता है, परंतु उनकी प्रयास नाकाम साबित होती रही हैं | ऐसा ही प्रयास एक व्यक्ति विजय सिंघानिया के द्वारा किया गया | उन्होंने "अपडेट न्यूज़ बिहार" व्हाट्सएप ग्रुप में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा खराब करने वाली एक पोस्ट किया | उस पोस्ट के तुरंत बाद ग्रुप के एडमिन द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए रिमूव किया गया | उनपर एडमिन द्वारा त्वरित नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया | पुलिस अपनी अग्रेतर कारवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | अब कुछ लोगों के द्वारा सम्प्रदायिकता का रुप देने के लिए सोशल मिडिया पर गलत गलत अफवाह फैलाया जा रहा है | ये वैसे लोग हैं जो खुद साम्प्रदायिक दंगे में जेल तक जा चुके है,
जल्द ही fir से साथ खुलासा करेगा अपडेट न्यूज बिहार।
Comments
Post a Comment