बरियरवा में अवैध रूप से बेचा जा रहा है खाद सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बरियरवा में अवैध रूप से बेचा जा रहा है खाद सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
संवाददाता चौतरवा कुंदन यादव की रिपोर्ट
अवैध रूप से खाद बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वही लोगो में हड़कंप मचा है। लोगों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से अवैध खाद का कारोबार एकाएक बढ़ गया है।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है।की खाद ले जारे व्यक्ति ने वीडियो में स्पष्ट रूप से बता रहा है कि खाद ₹500 में खाद का बोरा लिए हैं। अब सवाल यह उठता है की सरकार की ओर से किसानों के लिए खाद का मूल्य भी निर्धारित किया गया है। सारे हदें पार कर उसके बावजूद भी अवैध रूप से किसानों से खाद का पैसा वसूला जा रहा है। हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि हुमन राइट( सी सी एच आर) (मानवाधिकार)पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने किया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो मेरे ही गांव का है। वही खाद कारोबारी भिक्षु दुबे ग्राम बरियरवा थाना चौतरवा का निवासी बताए जा रहे है जिन्होंने 550 से ₹600 तक एक बोरा यूरिया खाद अवैध रूप से किसानों से बेचा जा रहा है। जिससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही श्री द्विवेदी ने बताया कि इस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर खाद कारोबारीयो पर कानूनी कार्रवाई नही हुआ तो किसानों कि भुखमरी हो जाएगी व खाद कारोबारीयो का मनोबल बढ जाएगा और मनामनी दाम लेकर खाद भेजते रहेगे ।
Comments
Post a Comment