बेतिया :मुहर्रम और महावीरी अखाड़े पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
बेतिया :मुहर्रम और महावीरी अखाड़े पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
स्थानीय नगर थाना के परिसर में मुहर्रम व महावीरी अखाड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विद्यानाथ पासवान, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुकुल परिमल पांडे, नगर थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर के अलावा अन्य पुलिस बल के साथ साथ बेतिया नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद तथा शांति समिति से संबंधित सभी स्तर के लोग इस शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का उठाया, इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने उपस्थित लोगों से इस मौके पर शांति बनाए रखने, शांति व्यवस्था कायम करने, सभी चौक चौराहों पर के लोगों को समझा-बुझाकर सही ढंग से इस पर्व को मनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया गया, इसके अलावा शांति समिति की बैठक में मोहर्रम का अखाड़ा नहीं उठाने पर बल दिया गया।
महामारी को देखते हुए, सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए इन दोनों प्रमुख पर्वों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई, उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर होकर कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है ,वह काबिले तारीफ है, क्योंकि इससे लोगों के अंदर शांति, भाईचारा,आपसी सद्वाभवना बनी रहेगी।
बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि आप लोग भी अपने अपने अपने वार्ड में शांति व्यवस्था में कायम रखें,ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घट सके,इस मौके पर पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रहेगी,सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस की ड्यूटी लगी रहेगी
Comments
Post a Comment