अनिमियता का बाजार बना बेतिया गवर्गमेट मेडिकल कॉलेज जहां

बेतिया से a9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया में चिकित्सक अपने कार्यों की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, कोरोना जांच के लिए आए मरीजों व आरटीपीसीआर जमा करने आए मरीजों को घंटा दो घंटा इंतजार करना पड़ रहा है और कोई भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के कर्मी द्वारा फार्म जमा नहीं किया जा रहा है, फॉर्म लेने से आनाकानी की जा रही हैं। वही आरटी पीसीआर जमा करने आए मरीज के फार्म पर हस्ताक्षर करने के लिए चिकित्सक को बोल रहे हैं तो सीधे तौर पर चिकित्सक यह बता रहे हैं कि यह मेरा कार्य नहीं है इसके लिए मैं अथॉरिटी नहीं हूं, कहीं और जाए। वही मामले को लेकर आए मरीज द्वारा विभाग के पदाधिकारी से बात करने पर उनसे फोन पर संपर्क भी नहीं हो पा रही है। चिकित्सक से संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर चिकित्सक का यह कहना है कि सीमित मात्रा में विभाग में चिकित्सक कार्य कर रहे हैं, जबकि देखा जाए तो कई चिकित्सक का यहां पर सिर्फ अपनी उपस्थिति के लिए रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है और वह सभी चिकित्सक अपना निजी अस्पताल पर अपना कार्य कर रहे हैं, अब ऐसे में विभागीय पदाधिकारी का अनदेखा होना विभागीय सिस्टम की लापरवाही को दर्शा रहा है। वही संवाददाताओं द्वारा मरीज की समस्याओं को लेकर चिकित्सक से पूछा गया तो इस क्रम में विभाग की कई समस्याएं उभर कर सामने आई, जिन समस्याओं में स समय चिकित्सक का अस्पताल में ना होना, पूछताछ केंद्र पर मरीजों को सही दिशा निर्देश ना देना, अस्पताल परिसर में यत्र तत्र एवं चिकित्सक सहित नर्स के कक्ष में व्यवस्थित तरीकों से साफ सफाई की व्यवस्था ना होना, अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगना, इस मेडिकल कॉलेज के लिए शर्म की बात है जहां इस मेडिकल कॉलेज की निरीक्षण आला अधिकारी कर रहे हो बावजूद इसके विभाग की विधि व्यवस्थाओं की लापरवाही भरकर प्रकट हो और इस बीच व्यवस्थाओं का सुदृढ़ तरीके से कार्य ना होना आने वाले दिनों में ऐसी व्यवस्था कई समस्याओं को प्रकट करेंगी। 

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।