हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस 
संवादाता चौतरवा

कुन्दन यादव

रविवार को प्रखंड बगहा 1 के बसवरिया पंचायत में पंचायत भवन परिसर में मुखिया उदय प्रताप सिंह उर्फ मंटू सिंह के नेतृत्व में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आजादी के 75 वां वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया गया। वही आन बान शान से तिरंगा झंडा को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गयी।
झंडोत्तोलन के बाद वंदे मातरम, भारत माता की जय,महात्मा गांधी अमर रहे आदि की नारे लगाये गए।कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार झंडोत्तोलन किया गया। वही मौके पर बसवरिया पंचायत के सरपंच बब्लू यादव, उप मुखिया बीरबल यादव, व 13 वाडो के वार्ड सदस्य सहित कार्यपालक सहायक मनजीत शर्मा, इंदिरा आवास सहायक आनंद कुमार व पंचायत के गणमान्य लोग ध्रुप यादव, नथु यादव, जय कांत यादव, महेंद्र यादव , प्रवेश यादव, धीरज यादव, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।