गंडक नदी में बालू का अवैध खनन में 4 ट्रेलर जप्त। बैरिया
गंडक नदी में बालू का अवैध खनन में 4 ट्रेलर जप्त।
थाना क्षेत्र के बाथना पंचायत के आसाराम पटखौली बांध के समीप धड़ल्ले रूप से हो रहे बालू का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ सरकार बालू का अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने को तैयार है वही बालू माफिया प्रशासन को आंख में धूल झोंक पर प्रतिदिन 10 ट्रेलर का बालू का निकासी आसाराम पटखौली से कर रहे हैं मामला को गंभीरता से लेते हुए बैरिया थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने उक्त स्थल पर छापेमारी की तो बालू लदा 4 ट्रैक्टर सहित टेलर जप्त कर थाने लाया तथा कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है
Comments
Post a Comment