नगरों_में_झपटा_मारकर_मोबाइल_छीनकर_भागने_वाला_अपराधियों_की_गिरफ्तारी
#नगरों_में_झपटा_मारकर_मोबाइल_छीनकर_भागने_वाला_अपराधियों_की_गिरफ्तारी
#बेतिया_पुलिस_को_मिली_बड़ी_कामयाबी, पर मुख्य अभियुक्त अभी भी है गिरफ्त से बाहर - सूत्र
बेतिया शहर में कुछ दिनों से बाइक से झपटा मार मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय हो चला था। और अब तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों कालीबाग ओपी, मुफस्सिल थाना और बानुछापर ओपी अंतर्गत कई जगहों से बात करते लोगों से झपटा मारकर मोबाइल छिनने वाले गिरोह सक्रिय हो गए थे। जिसकी कई वारदातें सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। इसी झपटा मारने के दरम्यान चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल भी किया गया है। और ऐसे घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ी हुई थी। परन्तु पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने अपने सूझ बूझ और तकनीकी सहयोग के साथ इन बड़ी वारदातों का उद्भेदन कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथजिसमें वर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जो लगातार इसकी अनुसंधान और उद्भेदन में दिन रात एक कर रही थी। जिसका नतीजा निकला कि टीम ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के हरिबाबू न्यू काॅलोनी संत घाट के मो मुन्ना के पुत्र मुश्ताक अहमद और संत घाट के ही संजय चौबे के पुत्र किशन चौबे के रूप में हुई है। जिनके पास झपटा मारने में प्रयुक्त बिना नम्बर की हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, झपटा मारी गई 5 स्मार्ट मोबाइल फोन, और मोबाइल बेचकर प्राप्त की गई 6000 रूपया नगद बरामद की गई है। हालांकि सूत्रों की मानें तो इन वारदातों का एक मास्टर माइंड है जो पुलिस की छापेमारी से भागा हुआ है। अब तक जिले के चार ओपी और थानों में झपटा मारकर मोबाइल छिनने और गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज है।
कांड के उद्भेदन और छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुनि उग्रनाथ झा, मनुआपुल थानाध्यक्ष अनि मो अलाउद्दीन, अनि नरेश पासवान, सअनि रामबाबू चौधरी के साथ मनुआपुल के रिजर्व गार्ड सम्मिलित रहें ।
Comments
Post a Comment