बीस लाख की रंगदारी मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
बीस लाख की रंगदारी मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पवन कुमार की रिपोर्ट
बेतिया।पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करके 20 लाख की रंगदारी मांगनेवालों दो रंगदरों को गिरफ्तार किया है।पश्चिम चम्पारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि यह दोनों अपराधी हमेशा मोबाइल के माध्यम से रंगदारी मांगा करते थे, इसी क्रम में इन लोगों ने चूड़ा मिल मालिक,विनोद जायसवाल से मोबाइल से 20 लाख रंगदारी की मांग की थी,इन लोगों के उपर शिकारपुर थाना कांड संख्या 327/21दिनांक 3/7/21 धारा 387 भादवि दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। दिनांक 8 जुलाई को पता चला कि दोनों अपराधी धुमनगर में घूम रहे हैं। पुलिस के द्वारा एक टीम गठन करके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में कार्यवाही करने हेतु का गठन करके इन दोनों को गिरफ्तारी की गई। इन दोनों अपराधियों के पास से देसी पिस्तौल एक, जिंदा कारतूस 235पीस नशीली गोली और दो मोबाइल, एक मोबाइल जो रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया था ,अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि यह बेतिया नरकटियागंज गांव गोरखपुर में ट्रेनों में यात्रियों को नशीली गोली चाय में मिलाकर पिलाया करते थे,यात्रियों से लूटपाट किया करते थे। दोनों अपराधियों के पकड़े जाने से पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गये अपराधियों में जिनका नाम क्रमश: 1.मनीष कुमार, पिता रामेश्वर साहनी ,साकिन,पुरानी बाजार, वार्ड नंबर 3 थाना शिकारपुर पश्चिम चंपारण,2.रमेश शाह, पिता बिंदा साह,सकिन,सगुनी रामजानकी चौक,थाना ,रामनगर, जिला, पश्चिम चंपारण है।वहीं
पुलिस छापेमारी दल में, मदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,नरकटियागंज, सद्दाम हुसैन , प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक,सह थाना प्रभारी ,शिकारपुर थाना, पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार गुप्ता शिकारपुर थाना पुलिस आरक्षी निरीक्षक ,खालिद अख्तर, प्रभारी तकनीकी शाखा, बेतिया एवन अन्य पुलिस कर्मी व सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment