#मनीष_कुमार_शर्मा_बनाए_गए_नौतन_थानाध्यक्ष
#मनीष_कुमार_शर्मा_बनाए_गए_नौतन_थानाध्यक्ष
बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया पुलिस को चुस्त दुरूस्त और सक्रिय बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा तीन थानाध्यक्ष को स्थानांतरित किया गया है। जिसमें जगदीशपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा को नौतन थानाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वहीं नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय को प्रभारी परिवहन शाखा पुलिस केन्द्र बनाया गया है। वहीं नवीन कुमार को प्रभारी परिवहन शाखा पुलिस केन्द्र से स्थानांतरित करके जगदीशपुर ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।सभी स्थानांतरित थानाध्यक्ष को 24 घंटा के अंदर अपने अपने थाना क्षेत्र में योगदान देने और कार्य भार संभालने का आदेश पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने दिया है।
Comments
Post a Comment