पश्चिमी चंपारण प्रखंड। अंतर्गत गौनाहा के ग्राम। पंचायत लक्षनौता मे एक गांव टापू में तब्दील हो रहा है।

नरकटियागंज से रवि रंजन कुमार की रिपोर्ट,,,,,
पश्चिमी चंपारण प्रखंड। अंतर्गत  गौनाहा के ग्राम। पंचायत लक्षनौता मे एक गांव टापू में तब्दील हो रहा है।
 जो कि ग्राम जड़िया मुरली यहां के व्यक्तियों द्वारा सरकार से मांग किया गया कि सरकार नदी से गांव को बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग और इस गांव से निकलने के लिए रास्ते का मरम्मत कराए ताकि कोई ऐसा आपदा आने पर जान बचाकर यहां से निकल सके नहीं तो कहीं और जगह दें ताकि वहां पर हम लोग घर बना कर अच्छे से अपना पालन पोषण कर सकें आए दिन किसी का तबीयत खराब होता है तो रास्ता ना होने के कारण इंसान दम तोड़ देता है मगर इलाज के लिए नहीं ले जा पाते हैं समाजसेवी अली इमाम शाह द्वारा बताया गया की इस गांव में आने के लिए या तो नदी के पानी होकर आना पड़ेगा या रास्ता नाली में तब्दील हो गया है जो कि कोई सवारी नहीं आ जा सकती इस गांव में जाने के लिए बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और गांव के लिए भी वैसे ही मुश्किल बना रहा है गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा बताया गया की यहां पर कोई पदाधिकारी जांच पड़ताल या खाने-पीने के लिए राहत सामग्री नहीं लाते हैं मु. नागो देवी, प्रयाग पटेल ,भूपेंद्र सहनी, रामबली सहनी, दिनेश सहनी, छोटे लाल रावत।,,,,,

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।