भारी मात्रा में बियर के साथ पांच गिरफ्तार साथ में दो बाइक एवं एक जाईलो कार भी बरामद।

भारी मात्रा में बियर के  साथ पांच गिरफ्तार साथ में दो बाइक एवं एक जाईलो कार भी बरामद।

पश्चिमी चंपारण से a9 भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट

*श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के आदेशानुसार बेतिया जिला में शराब तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नौतन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भारी मात्रा में शराब के साथ पाॅच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में नौतन थाना कांड सं0-276/21, दिनांक-28.07.2021 धारा-413/414 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 विरूद्ध 01. नौसाद पिता-सनुल्लाह सा0-छपवा बहास थाना-सुगौली, 02. बिटु कुमार पिता-रामपृत सहनी, सा0-छठिया, 03. सुनील पिता-उपेन्द्र सहनी, सा0-झखिया, 04. दीपक कुमार पिता-नगीना सहनी, 05. राजु सहनी पिता-योगेन्द्र सहनी, सा0-पॅचरूखवाॅ चारों थाना-बंजरिया, सभी जिला-पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।*

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।