कोरोना महामारी की तीसरी लहर से खुद को बचाने का वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय: गरिमा*
*कोरोना महामारी की तीसरी लहर से खुद को बचाने का वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय: गरिमा*
नगर निगम बेतिया की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से खुद को बचाने का केवल वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय है। क्योंकि कल 15 जुलाई को अपने देश में भी कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है। वे शुक्रवार को लाल बाजार के बाबा पतालेश्वर मंदिर परिसर में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 के लिये आयोजित टीकाकरण शिविर में जुटे लोगों को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का तीसरे स्वरूप 'डेल्टा वैरिएंट' का प्रकोप भी अब दुनिया के 111 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस के द्वारा जारी बयान के हवाले से उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने शुरुआती दौर में है। दुनिया भर में कोरोना के नए केस और मौतों के आंकड़े एक बार फिर से बढ़ने को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कड़ी चेतावनी जारी की है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बीते 14 जुलाई को ही दुनियाभर में कोरोना संकट से निपटने के लिए बनी इमरजेंसी कमिटी की बैठक हुई है। जहां डब्लूएचओ के मुखिया श्री टेड्रोस ने कहा कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने के चलते कोरोना केसों और मौतों में कुछ वक्त के लिए कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब फिर से हालात बदलने लगे हैं और ट्रेंड उल्टा हो गया है और एक बार फिर से दुनिया भर में कोरोना केसों में बढ़ोतरी होती दिख रही है। वार्ड 24 की पार्षद ने बताया कि कोरोना के बढ़ते नये केसों की वजह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की अनिवार्यता के नियमों का पालन नहीं होपाना ही है। श्रीमती सिकारिया ने जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के द्वारा जारी सख्त निर्देश के हवाले से कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से खुद को बचाने का वैक्सिनेशन ही एक मात्र उपाय है। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, वार्ड जमादार इंदल, अनुराग चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment