आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को सड़क को घंटों जाम किया।
आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को सड़क को घंटों जाम किया।
नौतन से अफसर खान का रिपोर्ट।
बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर के पास ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रखकर, नौतन बेतिया मुख्य मार्ग को घंटो जाम किया,सुचना पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक,राजीव कुमार,सीओ अनिल कुमार,बीडीओ, कृष्णा राम,थानाध्यक्ष ,दुशवंत कुमार व नौतन थानाध्यक्ष ,मनीष कुमार शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया,आक्रोशित ग्रामीणो ने बताया कि बुधवार की दोपहर बगही पेट्रोल से आगे एक बीना नम्बर के एम्बुलेंस ने एक 22 वर्षीय बाईक सवार युवक, सुनील कुमार को रौंद कर फरार हो गया, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अंतपरिक्षण के लिए जीएमसीएच बेतियाभेज दिया ,मृत युवक, बगही रतनपुर गांव निवासी था, जो तिलंगही से काम कर अपने घर बगही रतनपुर वापस जा रहा था कि रास्ते मे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया,इसको लेकर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने को लेकर ग्रामीणो ने सड़क जाम कर, पुलिसअधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे । सुचना पर पहुंचे अधिकारीयो ने कार्रवाई काआश्वासन देते हुए लोगो को शांत कराकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करा दिया ।
Comments
Post a Comment