कुख्यात अपराधी व सुपारी किलर विजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कुख्यात अपराधी व सुपारी किलर विजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


बेतिया ।पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर की पुलिस ने अरेराज बेतिया सड़क पर स्थित चेक पोस्ट के पास से कुख्यात अपराधी व सुपारी किलर विजय यादव को अपराध का योजना बनाते समय गिरफ्तार की है। पश्चिम चम्पारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यह अपराधी चेक पोस्ट के पास अपने अन्य साथियों के साथ कोई अन्य घटना को अंजाम देने का कार्यक्रम बना रहा है, तभी पुलिस के द्वारा छापेमारी करके इस को गिरफ्तार कर लिया गया।


 गिरफ्तार किये गये अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुआ है। यह बेतिया मुफस्सिल थाना कांड संख्या 418/21 दिनांक 9/7/21 धारा25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है।इसके अलावा नगर थाना बेतिया /मझौलिया थाना बेतिया ,पश्चिम चंपारण, में कई कांडों का अभियुक्त है। 


आगे बताया कि अपराधी को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल, विमल पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया, पुलिस निरीक्षक, राकेश कुमार भास्कर ,थाना अध्यक्ष, नगर थाना बेतिया, पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा,थाना अध्यक्ष, मुफस्सिल थाना बेतिया, पुलिस निरीक्षक, अशोक कुमार ,थाना अध्यक्ष, मझौलिया, पुलिस आरक्षी निरीक्षक, मुमताज आलम, नगर थाना, पुलिस आ,नि, अनीरुद्ध पंडित,नगर थाना बेतिया, पुलिस आ निरीक्षक, देवेंद्र कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, नगर थाना,बेतिया मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।