A9 भारत न्यूज़ चैनल के साथ देखे विजय पटवा जी को अपने पंचायत वासियों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करके शिविर लगाकर सभी को दिलवाने का काम कर रहे हैं आप सबका प्रिय और जन जन का नेता विजय पटवा

आप सभी आए और जरूर से जरूर करोना टिका यही आप सब से हमारे विजय पटवा जन जन के नेता का आग्रह है 
 आप सब कल जरूर आवे और टीका ले यही हम हमारी आपसे प्रार्थना है 
🙏🏻आवश्यक सूचना🙏🏻
कल दिनांक 19-7-2021 दिन सोमवार समय 10:30 बजे सुबह में अपने भीतहा पंचायत के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा पता है खिरिया घाट डा• संजय घोष के बगल में आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती पूजा देवी पति भास्कर जी के यहां कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा आप सभी लोगों से आग्रह है की 18 प्लस एवं 45 प्लस या 45 प्लस लोगों का पहला डोज 84 दिन पहले ले लिए हैं उनके दूसरे डोज का समय अगर आ गया है तो वह लोग भी आकर अपना वैक्सीन का टीका ले सकते हैं आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अपने साथ लावे और हाथों-हाथ रजिस्ट्रेशन करा कर कोरोना का टीका ले सकते हैं 2 गज दूरी मास्क है जरूरी और करोना का टीका लेना भी है जरूरी
   आपका अपना सेवक
     विजय कुमार पटवा
    भीतहा पंचायत बैरिया

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।