सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन लगाया मुखिया पर आरोप A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की विशेष रिपोर्ट

सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन लगाया मुखिया पर आरोप 
 A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की  विशेष रिपोर्ट 
 

 सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ मे एक हर घर चल नल भी है ।लेकिन यह योजना केवल लूट .खसोट की योजना बन कर रह गई है ।इसका जीता जागता उदाहरण भितहा पंचायत का वार्ड नंबर 11 है। जिसमें लगभग 13 लाख रुपये की लागत से हर घर में नल लगवाने का कार्य कागज में कराया गया लेकिन धरातल पर कुछ और ही स्थिति है ।जिसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कागजों में नल जल का कार्य पूरा कर लिया गया है लेकिन धरातल पर अभी तक लोगों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई है साथी लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कार्य एजेंसी द्वारा जो कार्य कराया गया है वह बहुत ही घटिया है इस कार्य में जो पाइप लगाए गए हैं वह बहुत ही घटिया किस्म के हैं तथा इन की गहराई भी बहुत कम है। जिसके कारण जगह जगह पर पानी वाला पाइप दिखाई दे रहा है और वह फुट भी गया है तथा सभी घरों में अभी तक नल भी नहीं लगाए गए हैं तथा पैसे का घोटाला कर लिया गया है ।ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए कई बार स्थानीय मुखिया व वार्ड सदस्य से शिकायत की गई लेकिन आज तक इसमें सुधार नहीं हुआ । लोगों का यह भी आरोप है कि स्थानीय मुखिया पति भूमाफिया है और वे जमीन खरीद फ्रॉक का कार्य करने में व्यस्त रहते हैं ।पंचायत के विकास से उन्हें कुछ लेना देना नहीं है और वह पंचायत में गलत गलत कार्य करा कर केवल पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं । भाजपा के वरीय नेता विजय पटवा ने बताया कि  सरकार की महत्वकांक्षी  सात निश्चय योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत जो भी कार्य हुए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। जांच होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि पंचायत में 5 वर्षों में विकास के नाम पर केवल लूट .खसोट किया गया है।  प्रदर्शन करने वालों में रीता देवी ,शांति देवी ,उमा देवी ,फूलमती देवी, प्रीति देवी ,तारा देवी ,लालमति देवी, रंभा देवी ,मुकेश साह, राघव साह, नागेंद्र साह ,नगेंद्र साह आदि उपस्थित रहे ।स्थानीय मुखिया पति उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि राजनीति के तहत मेरे ऊपर या आरोप लगाया जा रहा है। नल जल में शिकायत मिली है वार्ड सदस्य को सुधार के लिए लिखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।