लूट के मामले में वादी ही निकला साजिशकर्तापुलिस ने साजिशकर्ता वादी सहित लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को देसी ऑटोमेटिक7.65mm का पिस्टल लोडेड मैगजीन के साथ लूट कांड में प्रयुक्त बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल एवं लूट की सूर्य हजार 700 रुपैया के साथ धर दबोचा है
लूट के मामले में वादी ही निकला साजिशकर्ता
पुलिस ने साजिशकर्ता वादी सहित लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को देसी ऑटोमेटिक7.65mm का पिस्टल लोडेड मैगजीन के साथ लूट कांड में प्रयुक्त बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल एवं लूट की सूर्य हजार 700 रुपैया के साथ धर दबोचा है
बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया:- कुमारबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत बेतिया चनपटिया रोड में पावर ग्रिड के पास फायरिंग हुई ₹160000 की लूट के मामले में वादी ही निकला साजिशकर्ता पुलिस ने साजिशकर्ता वादी सहित लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को देसी ऑटोमेटिक7.65mm का पिस्टल लोडेड मैगजीन के साथ लूट कांड में प्रयुक्त बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल एवं लूट की सूर्य हजार 700 रुपैया के साथ धर दबोचा है जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लूट कांड के बाद एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस लूट कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा तकनीकी सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं माननीय अनुसंधान के आधार पर इस लूट कांड के वादी प्रिंस कुमार उर्फ भोला ने अपने संबंधी मनीष कुमार एवं उसका सहयोगी हरि ओम उर्फ डिसिल्वा को बानु छापर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया जाए टीम में कुमारबाग ओपी प्रभारी राणा प्रसाद बानु छापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार बलथर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा गोपालपुर थाना अध्यक्ष राज रूप राय आदि शामिल थे
Comments
Post a Comment