एक तरफ देश में कोरोना की दूसरा लहर भयवाह रूप से फ़ैल चुकी है ।इस दौरान जनता को बहुत सी

A9 भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट

एक तरफ देश में कोरोना की दूसरा लहर भयवाह रूप से फ़ैल चुकी है ।इस दौरान जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार हर तरफ से कोरोना से लड़ने में असफल रही है । देश में ऑक्सीजन , दवाईयां और हास्पीटल में बेड की कमी के बीच कितने लोगों की मौत तक हो गयी। वहीं दूसरी तरफ पटना विश्वविद्यालय के छात्र मो.एहतेशाम इब्राहिम लगातार मार्च से लेकर अभी तक सोशल मीडिया के जरीये और जमीन पर उतर कर जरूरतमंदो की 24× 7 सेवा प्रदान कर रहें। एहतेशाम अभी तक हजारों लोगों को ऑक्सीजन , सिलिंडर, हाॅस्पिटल में बेड, दवाईयां, खाना,प्लाजमा और खून जैसी चीजे बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ साथ भारत के कई हिस्से मे मुहैया करा चुके हैं।उनकी संस्था अंसार फाउंडेशन एण्ड चैरीटेबल ट्रस्ट भी हमेशा की तरह इस मुहिम में हर तरह से जरूरतमंदो की सेवा कर रही। संस्था कोरोनावायरस के पहले लहर से , बाढ़ में राहत सम्रागी मुहैया कराने तक , ठंड में कंबल और हर आपदा में हमेशा जरूरतमंदो की सेवा में लगी रहती है। संस्था अभी पटना के साथ साथ चनपटिया में जरूरतमंदो के बीच कच्चा राशन और पका हुआ खाना का वितरण कर रही है।देश के युवा जिस तरह इस आपदा में लागातार अपने स्तर से प्रयास कर रहे । वो काबीले तारीफ है और सरकार को इनसे सिखना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।