बेतिया :साढ़े पांच लाख के लूटकांड़ का लाइनर धराया

बेतिया :साढ़े पांच लाख के लूटकांड़ का लाइनर धराया
 बेतिया से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया।पश्चिम चंपारण के बेतिया- नरकटियागंज रोड में विगत 2 मई के चूड़ा व्यवसाई से साडे ₹500000 लूट कांड में लाइनर का काम करने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी पश्चिम चंपारण पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने देते हुए आगे बताया है कि घटना के दिन लाइनर चितरंजन शर्मा पर पुलिस के शक होने पर पुलिस उससे पूछताछ करना शुरू की।

लाइनर अपने पाकेट में एक रखा हुआ कागज के टुकडे को निकालकर फेंकना चाहा, पुलिस ने उस कागज को बरामद करके जब देखा, उस पर एक मोबाइल नंबर अंकित था। मोबाइल नंबर के जांच पड़ताल करने के बाद यह प्रमाणित हो गया कि लाइनर की लूटकांड़ के घटना कराने में अहम भूमिका है। 

लाइनर की निशानदेही पर पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में चनपटिया थाना में कांड संख्या 291 21 दिनांक 26 2021 दर्ज कर ली गई है लाइनर चितरंजन शर्मा पिता सुभाष कुमार ग्राम गांधीनगर चनपटिया थाना चनपटिया का निवासी है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।