अपराध की योजना बनाते चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराध की योजना बनाते चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा रामना मैदान में छापामारी कर अपराध की योजना बनाते समय चार अपराधियों को दो देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बड़ा रामना के मैदान में कुछ अपराध इकट्ठा होकर किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ा रमना स्थित पीपल के पेड़ के पास छापामारी कर मनुआपुल थाना के तूनिया निवासी चुन्नू आलम रामनगर थाना के जोगिया निवासी समीर अख्तर चनपटिया थाना के पोखरिया राय निवासी सरफुद्दीन आलम एवं मनुआपुल थाना के छोटका पुनिया निवासी बम्मर अंसारी को दो देसी कट्टा चार गोली चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल का लॉक खोलने वाली की मास्टर चाबी बरामद की गई पुलिस टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दारोगा मुमताज आलम एवं अनिरुद्ध पंडित आदि शामिल थे
Comments
Post a Comment