पुलिस छापेमारी में तीन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस छापेमारी में तीन अपराधी गिरफ्तार
जिनअपराधियों को पकड़ा गया है,उनमें,गोविंदा कुमार ,उम्र लगभग 22 वर्ष ,पेसर, स्वर्गीय शंकर शाह, चूहा कुमार ,उम्र लगभग 19 वर्ष, पेसर ,स्वर्गीय शंकर शाह, वर्तमान में नौरंगाबाग वार्ड नंबर 27 बसवरीय, बेतिया पश्चिम चंपारण, स्थाई पता, पुरानी गुदरी, काली बाग,बेतिया, थाना कालीबा ओपी, जिला पश्चिम चंपारण, रियाजुद्दीन, उम्र लगभग 25 वर्ष,पे,कामिल मियां, साकिन ,धूनियापट्टी ,बसवारिया, वार्ड नंबर 29,थाना नगर बेतिया, जिला पश्चिमी चंपारण।
पकड़े गए अपराधियों के पास से ताला तोड़ने वाला बड़ा कटर एक, ड्रिल मशीन 1, छोटा एलईडी 1, बड़ा एलईडी 1, स्टेबलाइजर सीलिंग फैन सरसों का तेल साबुन इत्यादि पकड़ा गया है, इन अपराधियों को पकड़ने में जिन पुलिस पदाधिकारियों का प्रतिनियुक्ति थी, उनमें, मुकुल परिमल पांडे,राकेश कुमार भास्कर, मुमताज आलम, अनिरुद्ध पंडित ,उदय पासवान,सुधा कुमारी,पंकज कुमार सिंह,ओम प्रकाश,विकास कुमार,थाना रिजर्व गार्ड।
Comments
Post a Comment