युद्धस्तर पर करायी जा रही है रेन कट की मरम्मति।



युद्धस्तर पर करायी जा रही है रेन कट की मरम्मति।
बेतिया। भारी बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि की मरम्मति का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। 
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दिनांक 15.06.2021 को बगहा-01 प्रखंड के कई स्थलों धनहा-रतवल पुल एप्रोच पथ आदि पर रेन कट की सूचना जिला प्रशासन को ज्ञात हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब मरम्मति कार्य करने हेतु निदेशित किया गया। निदेश के आलोक में पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य स्थलों पर रेन कट की मरम्मति भी करायी जा रही है।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि का लगातार निरीक्षण करने तथा क्षतिग्रस्त की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निदेश दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि जिले में गत दो दिनों से हो रही अप्रत्याशित बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि को लेकर सभी कार्यपालक अभियंताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।