नौतन:थाने में जप्त गाड़ियों का दुरुपयोग करते है थाने के मुंशी

नौतन:थाने में जप्त गाड़ियों का दुरुपयोग करते है थाने के मुंशी


बिहार में पुलिसिंग पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं और सरकार के साथ साथ पुलिस विभाग भी लगातार पुलिस पदाधिकारीयो को सुधार का निर्देश देती रहती हैं लेकिन पुलिसकर्मी व पदाधिकारीयो पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा हैं।
आलम यह है कि पुलिस मैनुअल व कानून के तमाम दिशा निर्देशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और विभाग के आला अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।ताजा मामला बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के नौतन थाना से जुड़ा हैं जहां शराब के साथ जब्त की गई एक कार का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा हैं।थाना में जब्त सामान न्यायालय की सम्पति होती हैं और बगैर न्यायालय के आदेश के थाना से कोई भी सामान बाहर निकालना कानून अपराध हैं लेकिन एक कहावत हैं कि सइंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का।कुछ इसी तरह का हाल नौतन थाना की पुलिस का भी हैं।13 अप्रैल को पुलिस शराब के साथ कार को जब्त करती हैं जिसमें चार कारोबारीयो को भी गिरफ्तार किया जाता हैं लेकिन 13 अप्रैल के बाद से हीं यह कार खुलेआम नौतन थाना क्षेत्र में घुम रही हैं।आरोप  हैं कि थाने में तैनात मुंसी इस कार का इस्तेमाल लोगो को डराने व धमकाने के लिए करते हैं।मुंसी के साथ स्थानिए कुछ युवक भी घुमते हैं और स्थानिए लोगो पर पुलिस की धौंस दिखाते हैं।ऐसे में सबसे अहम सवाल हैं कि आखिर किसके आदेश से जब्त गाड़ी थाना से बाहर घुम रही हैं और मुंसी के अलावा कौन लोग हैं जो जब्त गाड़ी में मुंसी के साथ घुम रहें हैं।इस सवाल का जवाब ना तो स्थानिए थानाध्यक्ष के पास हैं और ना हीं जिले के पुलिस कप्तान के बाद।या यों कहें कि इतने गंभीर मामले पर कोई कुछ बोलना नहीं चाहता हैं।ऐसे में समझा जा सकता हैं कि बेतिया पुलिस की कार्यशैली सवालो के घेरे में हैं पुलिस पदाधिकारी इन सवालो से क्यों बच रहें हैं।बता दें कि 20 मई की रात भी इसी कार में घुमने वाले कथित पुलिसवालो पर बारात से लौट रहे दो भाईयो की निर्मम पिटाई का आरोप लगा था जिस मामले में भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।