श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला पास्कोएक्ट केश नहीं उठाने पर महिला से मारपीट कर घर उजाड़ा।
श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला पास्कोएक्ट केश नहीं उठाने पर महिला से मारपीट कर घर उजाड़ा।
A9 भारत के लिए बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया
प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के महिला पानमती देवी श्री नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि पूर्व में उसके बेटी के साथ विवाद में पास्को एक्ट केश हुआ था जिसमें आरोपी व्दारा केश उठाने का दवाव बनाया जा रहा था लेकिन केश नहीं उठाने पर शनिवार को मेरे घर को उजाड़ने लगे जिसका विरोध करने पर उक्त महिला के साथ मारपीट कर गाली-गलौच किया। जिसके बाद श्रीनगर थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है। संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment