परसौनी में खुला सरकारी सब्जी मंडी की दुकान
परसौनी में खुला सरकारी सब्जी मंडी की दुकान
A9 भारत कुन्दन यादव की रिपोर्ट बगहा
प्रखंड बगहा एक अंतर्गत परसौनी चौक के हमीरा काटा के समीप सब्जी मंडी का दुकान का डीसीओ मिथिलेश कुमार व बीसीओ शंकर कुमार किशोर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सरकारी सब्जी मंडी दुकान का उद्घाटन किया गया। वही डीसीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड बगहा एक में पहली बार परसौनी में सरकारी सब्जी मंडी का दुकान खुला है। और इस दुकान में जो भी सब्जी होगा सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य पर ही सब्जी को बेचा जा सकेगा। और उन्होंने बताया की इससे सब्जी कारोबारियों को काफी फायदा होगा। जो सदस्य होंगे उन्हें केसीसी भी दिया जाएगा। ताकि अपने खेतों में सब्जी का ज्यादा से ज्यादा उपज कर सकें और इस सब्जी मंडी में बेच सके है। और उनको बगहा बेतिया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा वो अपने खेतों में उपज कर अच्छा पैसा कमा सकते है। यहाँ पर थोक एवं खुदरा सब्जी खरीद सकते है इस सब्जी मंडी में स्टॉक होने के बाद बाहर के लिए भी सब्जी भेजा जाएगा। वही सब्जी मंडी के संचालक जितेंद्र कुशवाहा ने बताया की इस सब्जी मंडी में सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य पर सब्जी सिर्फ सदस्य से ही खरीदा जाएगा और आम जनता को सरकार के ही निर्धारित मूल्य पर बेचा जाएगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में सहकारिता विभाग के सदस्य व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment