विनाशकारी बाढ़ के कहर से दर्जनों गांवो में मचा तबाही लोग भूखे रहने को मजबूर

विनाशकारी बाढ़ के कहर से दर्जनों गांवो में मचा तबाही लोग भूखे रहने को मजबूर 
संवादाता बगहा एक कुन्दन यादव की रिपोर्ट
लगातार हो रही बारिश से मसान नदी व सिकरहना नदी उफान पर है।जिसके कहर से झरमहुई,अजमलनगर , राय बारी महुआ , सलाह बरियरवा , मुडिला,हरपुर,करजनिया परसौनी, परसौनी कॉलोनी, सिसवा बसंतपुर,आदि दर्जनों गांवो में बाढ़ का पानी घर घर घुस गया है। लोग समान छोड़ दूसरे के घरों में रहने को मजबूर हैं। जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक गांव से दूसरे गांव तक संपर्क कर पाना मुस्किल हो गया है। आपको बता दें कि लोगों के घरों में पानी घुस जाने से अपने खाने पीने का व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं। भूखे रहने को मजबूर हैं। साथ ही साथ इंसान के साथ साथ मवेशी भी भूख से मर रहे हैं। इस विनाशकारी बाढ़ में चारों तरफ खेतों में सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। पशुओं को चारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बताते चलें कि इस दर्जनों गांवो में हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है। हजारों एकड़ किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं फिर भी यहां सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का व्यवस्था नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की मसान नदी में अगर बांध लग जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकती है। इसके लिए प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने अवगत कराया किंतु इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ।वही वहां की स्थानीय ग्रामीण योगेंद्र यादव, माधव यादव, जयकांत यादव, प्रवेश यादव, धीरज यादव, मनोज बैठा, छेदी राम, आदि लोगो ने बताया की सारा देश कोरोना जैसी संक्रमण से लड़ने में जुटा है। अभी लड़ाई बाकी ही है तब तक कुदरत के कहर से विनाशकारी बाढ़ अपना लहर दिखा दिया। और इस परिस्थिति में अभी तक ना कोई प्रशासन की ओर से देखने आया और ना कोई जनप्रतिनिधि के द्वारा वही वहां के लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां कुछ खाने पीने की व्यवस्था कराया जाए ताकि इस विनाशकारी बाढ़ से लड़ सके और सुरक्षा का व्यवस्था कराया जाए। ताकि जान-माल को बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।