भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज पूरे बिहार में विशेष थर्मल स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है बेतिया से पवन कुमार की रिपोर्ट

  भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज पूरे बिहार में विशेष थर्मल स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है

 बेतिया से पवन कुमार की रिपोर्ट 
जिसके निमित्त नरकटियागंज अनुमंडल में आज थर्मल अभियान की शुरुवात नरकटियागंज की विधायक रेशमी वर्मा का थर्मल स्क्रीनिंग तथा ऑक्सीमिटर से ऑक्सीजिन लेवल की जाँच कर किया गया।इस द्वारान नरकटियागंज की विधायक रेशमी वर्मा ने कहा की विद्यार्थी परिषद सालों भर छात्र हित के साथ साथ समाज हित मे कार्य करती है इसी के निमित इस कोरोना काल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मिशन आरोग्य रक्षक के तहत पूरे बिहार में लाखों लोगों का थर्मल स्क्रिनिग, ऑक्सीमिटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच, मास्क वितरण,सेनेटाइजेशन एवम कोविड वैक्सीन लेने के लिये प्रेरित कर रही है वही विश्विद्यालयों में भारत तेरे टुकड़े होंगे कि नारे लगाने वाले छात्र संगठन इस कोरोना काल मे कही नजर नही आ रहे है।प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य नरकटियागंज के 10000 से अधिक लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग करना है इसके तहत आज नरकटियागंज में 18 टीम विभिन्न गांवों में जा कर लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है एवम लोगो को वैक्सीन लेने के लिये जागरूक कर रही है।इस अभियान के द्वारान नगर मंत्री आशीष ठाकुर,धर्मेश गुप्ता ,कृष्ण मुरारी,उदित्य मिश्रा, मिंकू श्रीवास्तव, हरिभूषण झा, आशीष गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, प्रशांत मौर्य,साजन सिंह,राहुल मिश्रा आदि सैकडो कार्यकर्ता मिशन आरोग्य रक्षक को सफल बनाने के लिये लगे हुए है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।