लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को चनपटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को चनपटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे कर रहे थे टीम द्वारा छापामारी कर शिकारपुर थाना के जय मंगलपुर निवासी धनंजय पटेल उम्र 26 वर्ष पिता दसई पटेल एवं चनपटिया थाना के लघुनाहा कोठी निवासी रवि कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष पिता धुरंधर पटेल को धर दबोचा
बेतिया :-चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया लवरिया रोड में कैथवलिया के पास पिछले दिनों प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट कांड में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को चनपटिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे कर रहे थे टीम द्वारा छापामारी कर शिकारपुर थाना के जय मंगलपुर निवासी धनंजय पटेल उम्र 26 वर्ष पिता दसई पटेल एवं चनपटिया थाना के लघुनाहा कोठी निवासी रवि कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष पिता धुरंधर पटेल को धर दबोचा गया पुलिस ने उसके पास से लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लूटी गई टैब मोबाइल एवं नगद ₹5000 के अलावे एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा गोली बरामद किया है गठित टीम में सदर पुलिस निरीक्षक मनीष आलम चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे
Comments
Post a Comment