गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत दूसरा लापता।

गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत दूसरा लापता।
  बैरिया से अफसर खान का रिपोर्ट।
 बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत के पोखरिया टोला वार्ड नंबर 14 के निवासी प्रेमचंद्र प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र राजन कुमार व मनोज कुशवाहा का  22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार दियारा नदी के उस पार अपने खेत घूमने के लिए गए थे। लेकिन तेज आंधी पानी को देख घर लौटने के क्रम में नदी पार करते हुए तेज आंधी की चपेट में आकर नदी में डूब गए। वही ग्रामीणों की काफी मुकसद के बाद 21 वर्षीय राजन का शव नदी से बाहर निकाला गया।जबकि की 22 वर्षीय रोशन कुमार का शरीर लापता है। इसकी खबर सुन बैरिया थाना घटनास्थल पर पहुंची।और दूसरा शव के बारे में ग्रामीणों से जाना तो ग्रामीणों ने बताया कि काफी छानबीन के बाद एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।