नगर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों की हथियार के साथ गिरफ्तारी
नगर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों की हथियार के साथ गिरफ्तारी
बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के कुशल नेतृत्व से जिले में लगातार अपराधियों पर कसी जा रही है नकेल
बेतिया पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा इस कदर अभियान चलाया जा रहा है कि किसी भी वारदात को करने से पूर्व अपराधियों की गिरफ्तारी कर अपराध पर नकेल कस दी जा रही है। सभी थानों से सफलतापूर्वक अपराध की योजना बनाते ही अपराधियों के ठिकानों से गिरफ्तारी कर ली जा रही है। ऐसी ही कड़ी में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली की नजरबाग पार्क के पास अपराधियों के द्वारा अवैध हथियार की तस्करी और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की ताक लगाने आने वाले हैं।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम का गठन किया और संभावित स्थल पर छापेमारी करने का निर्देश दिया। टीम ने भी अपना जाल बिछाया और सफलतापूर्वक अपने कार्यवाही को अंजाम देते हुए जिले के तीन अलग अलग क्षेत्रों के अपराधी दिनेश राम, विशाल कुमार, और तौफिक आलम उर्फ चंदु को अवैध दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है
Comments
Post a Comment