नरकटियागंज के गांव में आज तीसरे दिन आरोग्य रक्षक अभियान चलाते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता। नरकटियागंज से डीएन शुक्ला की रिपोर्ट

नरकटियागंज के गांव में आज तीसरे दिन आरोग्य रक्षक अभियान चलाते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता।

 नरकटियागंज से डीएन शुक्ला की रिपोर्ट
नरकटियागंज समेत पूरे बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की टोली आरोग्य रक्षक अभियान पर निकल पड़ी है। विद्यार्थियों की टोलियां कोरोना काल में गांव-गांव में घूम-घूम कर लोगों के बीच दवा और मास्क का वितरण कर रही है। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल मापने रही है। साथ ही करोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि इस अभियान के जरिए प0 चम्पारण में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 7 दिन में 20 टीम के 100 कार्यकर्ता 200  गांव और 20000 लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करे रहे है। इस अभियान के तीसरे दिन आज सुगौली में आरोग्य रक्षक अभियान प्रमुख कृष्णा मुरारी ने कहा की  इस अभियान के तहत नरकटियागंज में हर जगह आरोग्य रक्षक में पूरे अनुमंडल में 1 जून से 7 जून के बीच चलाया जा रहा है, जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों के बीच मास्क, दवाई वितरण, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन मापना और लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। नगर कोषाध्यक्ष सुमित व्याहुत एवम नगर एस0एफ0डी0 प्रमुख साजन सिंह ने बताया कि यह महामारी की दूसरी लहर है और इसकी तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसे में अपने सेवा कार्य को गति और विस्तार देते हुए 'मिशन आरोग्य रक्षक' अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके लिए ABVP कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जागरुकता फैला रहे है। इस आरोग्य मिशन कार्यक्रम के द्वारान आशीष ठाकुर,मिंकू श्रीवास्तव, धर्मेश गुप्ता,अरुण वर्मा,उदित्य मिश्रा, हरिभूषण झा आदि शामिल हो रहे है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।