पटजिरवा के गंडक नदी में पानी उफान पर है पानी आने से लोगों फसल नष्ट हो गया
पटजिरवा के गंडक नदी में पानी
उफान पर है पानी आने से लोगों फसल नष्ट हो गया
पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पटजिरवा गंडक नदी में पानी उफान पर है वही दीयारा क्षेत्र में धान बिज, लौकी, कोहडा, तरबुज तथा सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं वही उतरी पटजिरवा पंचायत के कई वार्डो में बारीस के पानी के कारण कई घर भी नष्ट हो चकी हैं ये बारीस पानी कई गांव में घुस चुकी हैं लगातार 10 तारीक से बारीस होने कारण लोगों में अनेको प्रकार की दिक्कत सहना पड रहा है जैसे की लकडी, गैस, रहने वाला घर, माल मावेशी तथा काम काज का वही अकलेश राम ये सारी दिक्कत है मौके पर उपस्थित अजय राम, बिदेशी राम, कृष्णा राम और अन्य लोग भी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment