पटजिरवा के गंडक नदी में पानी उफान पर है पानी आने से लोगों फसल नष्ट हो गया

पटजिरवा के गंडक नदी में पानी
 उफान पर है पानी आने से लोगों फसल नष्ट हो गया 
संवाददाता नौतन विधान सभा से बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 

पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पटजिरवा गंडक नदी में पानी उफान पर है वही दीयारा क्षेत्र में धान बिज, लौकी, कोहडा, तरबुज तथा सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं वही उतरी  पटजिरवा पंचायत के कई वार्डो में बारीस के पानी के कारण कई घर भी नष्ट हो चकी हैं ये बारीस पानी कई गांव में घुस चुकी हैं लगातार 10 तारीक से बारीस होने कारण लोगों में अनेको प्रकार की दिक्कत सहना पड रहा है जैसे की लकडी, गैस, रहने वाला घर, माल मावेशी तथा काम काज का वही अकलेश राम ये सारी दिक्कत है मौके पर उपस्थित अजय राम, बिदेशी राम, कृष्णा राम और अन्य लोग भी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।