भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, साथ ही एक कार बरामत।
भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, साथ ही एक कार बरामत।
नौतन से अफसर खान का रिपोर्ट।
नौतन। नौतन थाना को गुप्त सूचना मिला की मंगलपुर बांध हाईवे से होकर एक बहुत बड़ा कारोबारियों का दारू का खेफ आ रहा है। तो पुलिस ने अपने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के दौरान भारी मात्रा में 480 पीस बीयर के साथ दो कराबारियो को पकड़ने में सफलता हासिल की,साथ ही एक कार भी बरामद किया।वहीं पकड़े गए कराबारियो की पहचान गहीरी पंचायत के उप मुखिया पुत्र भास्कर कुशवाहा एवं संतोष कुमार के रूप में किया गया है। वही थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे को कहना है कि पुलिस कारोबारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है इसमे संलिप्त अन्य कारोबारियों को पकड़ने हेतु संघन छापामारी अभियान चला रही है।
Comments
Post a Comment